Ad Image

जिला मजिस्ट्रेट ने मानसून सत्र के दौरान सतर्कता बनाए रखने के दिए आदेश, चौबीसों घंटे मोबाईल रखें ऑन

जिला मजिस्ट्रेट ने मानसून सत्र के दौरान सतर्कता बनाए रखने के दिए आदेश, चौबीसों घंटे मोबाईल रखें ऑन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 14 जून, 2024 । आगामी मानसून सत्र-2024 को लेकर जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा दिनांक 15 जून 2024 से दिनांक 30 सितम्बर 2024 तक जनपद क्षेत्रान्तर्गत समस्त विभागाध्यक्षों, कार्यालयाध्यक्षों एवं अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बनाए रखने, कार्य दिवस सहित अवकाश दिवस में भी अपना मुख्यालय/क्षेत्र न छोड़ने तथा चौबीस घण्टे अपने मोबाईल को ऑन/एक्टिवेट स्थिति में रखने के आदेश दिए गए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित ने दिनांक 15 जून 2024 से दिनांक 30 सितम्बर 2024 तक मानसून सत्र के दृष्टिगत् एवं वर्तमान गतिमान चारधाम यात्रा के दौरान किसी आपदा अथवा आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत् समस्त संसाधनों के समुचित उपयोग एवं तत्काल प्रतिवादन हेतु जनपद क्षेत्रान्तर्गत सभी विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों/अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाये रखने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत मानसून सत्र के दृष्टिगत् अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता से बनाये रखने, कार्यदिवस सहित अवकाश दिवस में भी अपना मुख्यालय/क्षेत्र न छोड़ने तथा किसी भी स्थिति में अपना मोबाईल स्विच ऑफ, नॉट रिचेबल न करते हुए चौबीस घण्टे अपने मोबाईल को ऑन/एक्टिवेट स्थिति में रखने के निर्देश दिये गये हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि यदि मुख्यालय छोड़ना अपरिहार्य हो तो इस सम्बन्ध में उनकी पूर्वानुमोदन अनिवार्य रूप से प्राप्त करना आवश्यक होगा तथा अपने स्थान पर अपने प्रतिस्थानी का स्पष्ट उल्लेख मय नाम व सम्पर्क नम्बर के करेंगे। इस सम्बन्ध में विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों /अधिकारियों को अपने अधीनस्थों/कार्मिकों को भी यथा निर्देशित करने को कहा गया है, ताकि किसी भी सम्भावित आपदा अथवा आपातकालीन परिस्थितियों में राहत बचाव सहित तात्कालिक अनुक्रियात्मक प्रतिवादन कार्यों में किसी भी प्रकार का विलम्ब न होने पाये।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories