शिविर में सैकड़ों लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

शिविर में सैकड़ों लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल । नागरिक मंच नई टिहरी व राजविद्या केंद्र के प्रयास से नवदुर्गा मंदिर नई टिहरी में जुनून चैरिटेबल सोसाइटी के द्वारा निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया और निशुल्क दवाई ली।

शिविर के दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व स्थानीय विधायक किशोर उपाध्याय , टीएचडीसीआईएल के ईडी एलपी जोशी के अलावा नागरिक मंच, राजविद्या केंद्र से जुड़े तमाम लोग भी मौजूद रहे।

शिविर में आए वरिष्ठ डॉक्टर जीसी वैष्णव ने गढ़ निनाद को बताया कि ‘जुनून चैरिटेबल सोसाइटी’ के द्वारा वर्ष 2004 से साल में 2 विशेष शिविर जून और नवम्बर में आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज नागरिक मंच व राजविद्या केंद्र के सहयोग से बौराड़ी में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 115 चिकित्सा टीम मौजूद रही। जिसमें 25 विशेषज्ञ चिकित्सक, 40 पैरामेडिकल स्टाफ, और 35 सहायक शामिल रहे।

उन्होंने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क टेस्ट, जैसे शुगर, हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, लिपिड, एचबीए-1सी, इसीजी (हृदय जांच), पीएफटी (फेफड़ों की जांच), बीएमडी (हड्डियों की जांच), फाइब्रोस्केन (लीवर की जांच), न्यूरोपैथी टेस्ट (नसों की जांच), और एंडोस्कोपी (आमाशय-पेट की जांच) की गयी। इसके साथ ही, रोगियों की जांच के लिए विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सक,कार्डियोलॉजिस्ट, आर्थोपेडिक, छाती के चिकित्सक, नेफ्रोलाजिस्ट, डेन्टल, बच्चों के चिकित्सक, त्वचा विशेषज्ञ, सर्जन, न्यूरोलॉजिस्ट, आहार सलाहकार, फिजियोथेरेपिस्ट, ऑप्थाल्मोलॉजिस्ट, गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट, और स्त्री रोग विशेषज्ञ भी मौजूद रहे।

इससे पूर्व जुनून चैरिटेबल सोसायटी नोएडा एनसीआर नेशनल कैपिटल रीजन के डायरेक्टर डॉक्टर जी सी वैष्णव , कोऑर्डिनेटर मदन कोठारी के द्वारा नवदुर्गा मंदिर परिसर में और बाज और देवदार की 15 वृक्ष वृक्षारोपण किया गया । साथ में नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदरलाल उनियाल, सचिव जगजीत सिंह नेगी, एडवोकेट राजेंद्र सिंह असवाल, चंडी प्रसाद डबराल, भगवान चंद्र रमोला, डॉ राकेश भूषण गोदियाल, नरोत्तम जखमोला आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories