Ad Image

अठूरवाला में सार्वजनिक परिसंपत्तियों और रिक्त भूमि का संयुक्त निरीक्षण

अठूरवाला में सार्वजनिक परिसंपत्तियों और रिक्त भूमि का संयुक्त निरीक्षण
Please click to share News

देहरादून, 24 जून 2024: डोईवाला नगर पालिका परिषद के अंतर्गत स्थित टिहरी बाँध विस्थापित पुनर्वास स्थल अठूरवाला में सार्वजनिक परिसंपत्तियों की यथास्थिति, राजस्व अभिलेखीय स्थिति, और सार्वजनिक सुविधाओं हेतु रिक्त भूमि का चिन्हांकन टिहरी बाँध परियोजना पुनर्वास निदेशालय, राजस्व विभाग, नगर पालिका परिषद डोईवाला, नलकूप, जलसंस्थान, विद्युत विभाग सहित संबंधित विभागों की संयुक्त समिति द्वारा 24 जून को निरीक्षण किया गया।

संयुक्त निरीक्षण में नलकूप, हैंड पंप, और आंगनबाड़ी केंद्र भवन आदि निर्माण हेतु रिक्त स्थानों का चिन्हांकन किया गया। टिहरी बाँध विस्थापित, प्रभावित पुनर्वासित जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश डोभाल ने जानकारी दी कि अठूरवाला में रिक्त भूमि का स्वामित्व नगरपालिका या राजस्व विभाग के बजाय टिहरी बाँध परियोजना पुनर्वास निदेशालय के अधीन है। विभिन्न विभागों द्वारा पेयजल के हैंड पंप, ट्यूब वेल आदि की स्थापना और आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण जैसी आवश्यकताओं के लिए रिक्त भूमि की मांग की गई थी।

उपजिला अधिकारी डोईवाला, जो वर्तमान में नगर पालिका परिषद डोईवाला के प्रशासक भी हैं, ने पुनर्वास निदेशालय से पत्राचार कर अठूरवाला में सार्वजनिक परिसंपत्तियों की यथास्थिति, राजस्व अभिलेखीय स्थिति, और रिक्त भूमि चिन्हांकन का आग्रह किया। इसके परिणामस्वरूप पुनर्वास निदेशालय ने विभागीय समिति गठित कर 24 जून को संयुक्त निरीक्षण की तिथि निर्धारित की। उपजिला अधिकारी डोईवाला ने राजस्व विभाग और नगर पालिका परिषद डोईवाला को निर्देश दिए कि वे संयुक्त निरीक्षण में उपस्थित रहें और परिसंपत्तियों से संबंधित विभागों को भी सूचित करें।

संयुक्त निरीक्षण के समय पुनर्वास, राजस्व, नगरपालिका, नलकूप, जलसंस्थान, वन विभाग, और विद्युत विभाग के विभागीय अधिकारियों के अलावा अठूरवाला हित संरक्षण समिति के संयोजक सरोप सिंह नयाल, सह संयोजक गुलाब सिंह रावत, सामाजिक कार्यकर्ता अंकित काला, विनोद कोठियाल सहित अनेक वरिष्ठ नागरिक मौके पर मौजूद थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories