उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा हादसा: वन विभाग की गाड़ी आग की चपेट में, चार कर्मचारियों की मौत
अल्मोड़ा 13 जून । उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया जब बिनसर वन्य अभ्यारण क्षेत्र में जंगल की आग बुझाने जा रहे वन विभाग के चार कर्मचारी अपनी गाड़ी में आग की चपेट में आ गए। आज दिनांक 13 जून 2024 को जिला नियंत्रण कक्ष, अल्मोड़ा द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि बिनसर सेंचुरी जंगल में आग लग गई है, जिसमें एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम निरीक्षक राजेश जोशी के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
जंगल मे आग बुझाने के दौरान 08 व्यक्ति जंगल में आग बुझाने के दौरान आग की लपटो में बुरी तरह फंस गए थे जिस दौरान 04 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी।
एसडीआरएफ टीम ने 04 व्यक्तियों के शवो को जंगल से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया जबकि 04 घायलों को स्थानीय पुलिस व फायर सर्विस द्वारा पूर्व में ही निकालकर अस्पताल भिजवा दिया गया था।
घायलो के नाम :- कैलाश चंद्र भट्ट, कुंदन सिंह नेगी, कृष्ण कुमार, भगवत सिंह
मृतको के नाम – दीवान राम, त्रिलोक सिंह मेहता, पूरन सिंह, करन।