थत्यूड़ पुलिस ने आम जनता को नए कानून के बारे में जानकारी दी

थत्यूड़ पुलिस ने आम जनता को नए कानून के बारे में जानकारी दी
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 30 जून । 29 जून 2024 को थानाध्यक्ष ने थाना थत्यूड़ क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों, व्यापारी वर्ग, सेवानिवृत्त गणमान्य व्यक्तियों, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों की गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी में सभी से परिचय करते हुए उनकी समस्याओं व सुझावों पर चर्चा की गई।

थानाध्यक्ष ने उच्चाधिकारियों के आदेश-निर्देशों का पालन करते हुए नए कानून संशोधन 2023 की जानकारी दी और शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। नशा मुक्ति अभियान, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री की रोकथाम, यातायात नियमों और साईबर अपराध जैसे बैंक फ्रॉड के संबंध में जागरूक किया गया।

गोष्टी में अध्यक्ष व्यापार मण्डल श्री अकवीर पंवार, उपाध्यक्ष श्री कुलवीर रावत, महामंत्री श्री विक्रम चौहान, कोषाध्यक्ष श्री राकेश सजवाण, संयोजक श्री आशुतोष पंवार, सह संयोजक श्री अनीश कुमार, अध्यक्ष टैक्सी यूनियन महाजन्म सिंह, उपाध्यक्ष टैक्सी यूनियन श्री अज्जु राणा, महामंत्री श्री जयपाल गुंसाई, अध्यक्ष पेंशनर संगठन श्री खेमराज भट्ट समेत 50-60 अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories