कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर भाजयुमो ने निकाला मशाल जुलूस
टिहरी गढ़वाल 25 जुलाई 2024। टिहरी में गुरुवार शाम को भाजपा युवा मोर्चा व सम्बंधित संगठनों ने कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य मशाल जुलूस का आयोजन किया। इस जुलूस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने “भारत माता की जय” और “जय जवान जय हिंद” के नारे लगाते हुए कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शाम सात बजे शुरू हुआ यह जुलूस शहर के गीता भवन से आरंभ हुआ और ओपन मार्किट,साईं चौक होते हुए बौराड़ी गणेश चौक में जाकर समाप्त हुआ।
पूर्व काबीना मंत्री व भाजपा नेता दिनेश धनाई ने कारगिल युद्ध के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शहीदों की वजह से ही हम सब सुरक्षित हैं। देश की आन बान और शान के लिए जिन सैनिकों ने शहादत दी है हम उन्हे नमन करते हैं। आज उन्हें श्रधान्जलि देने के लिए मसाल जुलूस निकाला गया है।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल ने कहा, “26 जुलाई वह तारीख है जो देश की आन, बान और शान बयां करती है। हम शहीदों को नमन करते हैं। वीर सैनिकों के कारण हमारी सीमाएं और हम सभी सुरक्षित हैं।” उन्होनें कहा इस युद्ध में हमारे देश के 572 सैनिक शहीद हो गए थे। ऑपरेशन विजय के अंतर्गत 140 कब्जे वाले स्थानों को हमारे नवयुवक सैनिकों के द्वारा पूरा कब्जा वापस लिया गया था।
इस मौके पर भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ प्रमोद उनियाल, गोविंद बिष्ट, विजय कथैत, अनुसुइया नौटियाल, पीडी नौटियाल, गोविंद रावत, करम सिंह तोपवाल, प्रताप गुसाईं, बलबीर नेगी, रामलाल नौटियाल, कृष्ण्स्वरुप डबराल, उर्मिला राणा, समेत भाजयुमो के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।