भिलंगना नदी में बहकर आई डेड बॉडी, SDRF और पुलिस ने किया रेस्क्यू
टिहरी गढ़वाल, 10 जुलाई: आज भिलंगना नदी में एक डेड बॉडी बहकर आई, जिसे टिहरी पुलिस और SDRF (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
प्रातः 8:45 बजे श्री रत्नमनी भट्ट, निवासी घुत्तू, ने फोन पर सूचना दी कि घुत्तू बाजार के नजदीक भिलंगना नदी में एक डेड बॉडी बहकर आई है। सूचना मिलने पर आवश्यक कार्रवाई हेतु घनसाली पुलिस व SDRF टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
मृतक की पहचान रामप्रसाद उनियाल, पुत्र श्री जागेश्वर प्रसाद उनियाल, निवासी बीना घुत्तू, थाना घनसाली, जनपद टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई। मृतक का शव नदी में एक पत्थर पर अटका हुआ था। भिलंगना नदी में तेज धारा होने के कारण SDRF और पुलिस ने रस्सी की मदद से बॉडी को निकाला।
बॉडी निकालकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की गई और बेलेश्वर अस्पताल, चमियाला में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
Skip to content
