त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग, एक प्रदेश एक पंचायत चुनाव की अपील

त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग, एक प्रदेश एक पंचायत चुनाव की अपील
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 1 जुलाई 2024। ग्राम प्रधान, बीडीसी मेंबर्स और जिला पंचायत सदस्यों ने त्रिस्तरीय पंचायतों के कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पर सांकेतिक धरना देकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने एक प्रदेश एक पंचायत चुनाव कराने की मांग की है। हरिद्वार जिले में पंचायतों का कार्यकाल अभी दो साल बचा है, इसलिए पूरे प्रदेश के पंचायत चुनाव एक साथ कराए जाने की मांग की जा रही है।

ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने बताया कि कोविड-19 के कारण उनका दो साल का कार्यकाल ठप रहा, और इस दौरान पंचायतों की खुली बैठक तक नहीं हो पाई। ऐक्ट में प्रावधान है कि किसी आपदा या विशेष परिस्थिति के कारण यदि कार्यकाल में व्यवधान आए तो उसे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने एक देश एक चुनाव की दिशा में एक प्रदेश एक पंचायत चुनाव की मांग की।

ज्ञापन देने वालों में कई प्रमुख पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे, जैसे ब्लॉक प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप चंद रमोला, चंबा शिवानी बिष्ट, जाखणीधार सुनीता देवी, परमानंद मैठाणी, अनीता कोठारी, दिनेश जोशी और संगीता रावत आदि।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories