Ad Image

फूलों की घाटी में खिलने लगे फूल, घाटी पर्यटकों की आवाजाही से हुई गुलजार

फूलों की घाटी में खिलने लगे फूल, घाटी पर्यटकों की आवाजाही से हुई गुलजार
Please click to share News

डेढ़ माह में 6309 पर्यटकों ने किया फूलों की घाटी का दीदार

चमोली, 18 जुलाई 2024 । चमोली जनपद में स्थित फूलों की घाटी में इन दिनों फूल खिलने लगे हैं। जिससे घाटी इन दिनों विभिन्न प्रजाति के फूलों से गुलजार हो गई है। यहां इस वर्ष अभी तक 6309 देशी और विदेशी पर्यटकों ने घाटी का दीदार किया है। जिससे इन दिनों घाटी में पर्यटकों की चहल-पहल बनी हुई है।

बता दें यूनेस्को की ओर से विश्व धरोहरों में शामिल की गई फूलों की घाटी में प्रतिवर्ष 300 से अधिक प्रजातियों के हिमालयी पुष्प खिलते हैं। यहां फूल जून के मध्य से अगस्त तक के मध्य तक खिलते हैं। ऐसे में इन दिनों फूलों की घाटी में विभिन्न प्रजाति के हिमालयी फूल खिल गये हैं। नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान के डीएफओ वीवी मार्तोलिया ने बताया इस वर्ष 1 जून को फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए खोली गई थी। जिसके बाद से वर्तमान तक घाटी में 6,247 भारतीय और 62 विदेशी पर्यटकों ने घाटी के दीदार किए है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पर्यटकों की आमद को देखते हुए बीते वर्षों से अधिक संख्या में पर्यटकों के घाटी में पहुंचने की उम्मीद है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories