सुरक्षित कांवड यात्रा के लिए जनपद में 5 सुपर जोन और 10 सेक्टर जोन बनाए गए हैं- एसएसपी
टिहरी गढ़वाल 17 जुलाई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने कांवड़ यात्रा 2024 के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंधों की घोषणा की है। जनपद में 5 सुपर जोन और 10 सेक्टर जोन बनाए गए हैं। पैदल यात्रा करने वाले कांवड़ यात्रियों के लिए लक्ष्मण झूला पुल से यात्रा प्रारंभ होगी और वापसी जानकी सेतु पुल से होगी।
एसएसपी ने कहा कि पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेटो को निर्देश दिए गए हैं कि वे कांवड़ यात्रा मार्गों पर ट्रकों के हिल लाइसेंस की अनिवार्य रूप से जांच करें और आवश्यक सेवाओं से संबंधित गाड़ियों का आवागमन सुव्यवस्थित करें।
कांवड़ यात्रा 22 जुलाई 2024 से 2 अगस्त 2024 तक चलेगी। इस वर्ष यात्रा के दौरान पहचान पत्र की अनिवार्यता के साथ कई सुरक्षा नियम लागू किए गए हैं।
Skip to content
