हरेला पर्व: राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया
टिहरी गढ़वाल, 18 जुलाई। हरेला पर्व के शुभ अवसर पर राजकीय महाविद्यालय खाड़ी द्वारा प्राचार्य प्रो अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण व स्वच्छता कार्य का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र उपस्थित रहे और उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए एकजुटता दिखाई।
प्राचार्य महोदय ने हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें प्रकृति से जुड़ने और उसे संरक्षित करने का संदेश देता है। उन्होंने सभी को पर्यावरण की सुरक्षा और स्वच्छता बनाए रखने के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने की दिशा में अपने प्रयास जारी रखने का वचन दिया।
इस अवसर पर प्रोफेसर निरंजना शर्मा, डॉ. ईरा सिंह, डॉ. मीना, डॉ. अनुराधा, डॉ. देशराज सिंह, डॉ. आरती अरोड़ा, वरिष्ठ प्रधान सहायक श्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, मनीषा, आशीष, दीपक, पंकज, और हितेश सहित कई अन्य उपस्थित रहे।