शहीदों की याद में वृक्षारोपण कर मनाया गया कारगिल विजय दिवस
रुद्रप्रयाग 26 जुलाई 2024। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि रूद्रप्रयाग में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा शहीदों की याद में वृक्षारोपण कर कारगिल विजय दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ शौर्य दीवार के सम्मुख महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दलीप बिष्ट, एन0एस0एस0 वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ विष्णु कुमार शर्मा और वरिष्ठ प्रध्यापकों द्वारा शहीदों को स्मरण करते हुए दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण कर किया गया।
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि जब-जब भारत ने पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध बनाने की कोशिश की है तब-तब पाकिस्तान ने भारत की पीठ पर वार किया। परन्तु भारतीय सेना ने हमेशा अपनी बहादुरी का परचम लहराया और पाकिस्तान को पराजित किया जिसका प्रमाण कारगिल विजय दिवस के रूप में हमारे समक्ष है।
राष्ट्र सेवा योजना वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ विष्णु कुमार शर्मा ने कारगिल युद्ध और विजय के विषय में विस्तार पूर्वक छात्र-छात्राओं को बताया। तदोपरांत महाविद्यालय परिसर में शहीदों की याद में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ तनुजा मौर्य के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पूनम भाषण, डॉ अखिलेश्वर कुमार द्विवेदी, डॉ चन्द्रकला नेगी, डॉ दीप्ति राणा, डॉ ममता थपलियाल, डॉ कृष्णा राणा, डॉ शशिबाला रावत, डॉ मनीषा डोभाल, एन0एस0एस0 कर्मचारी श्रीमती शर्मिला और स्वयं सेवी उपस्थित रहे।