किताब कौथिक: तीन दिन में तैयार दो हस्तलिखित बाल पत्रिकाओं का विमोचन, बच्चों की रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन
टिहरी गढ़वाल, 17 जुलाई: नई टिहरी में आयोजित किताब कौथिक के अंतर्गत चल रही बाल लेखन कार्यशाला में बच्चों ने अपनी अद्भुत रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए तीन दिन के भीतर दो हस्तलिखित बाल पत्रिकाएं, “बाल दर्पण” और “बाल संसार” तैयार की। इन पत्रिकाओं का विमोचन नगर के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इन बाल पत्रिकाओं में बच्चों ने शिक्षा, संस्कृति, पर्यावरण, इतिहास, खेल आदि विविध विषयों को शामिल किया है। तीन दिन के भीतर बच्चों द्वारा इस प्रकार की रचनात्मकता को देखकर गणमान्य और प्रबुद्ध नागरिक भी चकित रह गए।
कार्यशाला के संयोजक आनंदमणि पैन्यूली, निर्देशक उदय किरोला, किताब कौथिक के संयोजक हेम पंत, नागरिक मंच के के एस महर, चंडी प्रसाद डबराल, जगजीत सिंह नेगी, शिक्षक डॉ वीर सिंह रावत, सुशील डोभाल, संस्कृति कर्मी अमित पंत, देवेंद्र नौडियाल, राजपाल मियां, जनवीर राणा, और मनिका राणा सहित अन्य प्रबुद्ध नागरिक इस विमोचन समारोह में उपस्थित रहे।
कार्यशाला अगले दो दिन तक भी चलेगी और फिर 20 व 21 जुलाई को टिहरी किताब कौथिक के मंच पर बच्चे अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करेंगे।