जनपद टिहरी गढ़वाल में पी.सी.एस. प्रारम्भिक परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न
टिहरी गढ़वाल, 14 जुलाई, 2024 । उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 (पी.सी.एस.) रविवार को प्रदेश के कुल 405 केन्द्रों पर दो सत्रों में आयोजित की गई। जनपद टिहरी गढ़वाल में यह परीक्षा 5 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई।
प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10 से 12 बजे तक आयोजित की गई, जिसमें 57.25 प्रतिशत अर्थात् 1048 अभ्यर्थियों में से 600 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02 से 04 बजे तक आयोजित की गई, जिसमें 56.49 प्रतिशत अर्थात् 1048 अभ्यर्थियों में से 592 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा के बाद गोपनीय सामग्री को बीमाकृत पार्सल द्वारा लोक सेवा आयोग को भेजा जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा ने नई टिहरी स्थित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, जिनमें राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी, जीजीआईसी बौराड़ी, न्यू टिहरी इंटरनेशनल स्कूल पैन्यूला, बी.वी.एस. पब्लिक स्कूल बीपुरम तथा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एफ ब्लॉक शामिल थे। उन्होंने सुरक्षा तथा गोपनीयता से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांति पूर्वक चल रही थी और संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेटों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
परीक्षा के सफल संपादन के लिए एक जोनल मजिस्ट्रेट, एक जोनल पुलिस अधिकारी, एक सेक्टर पुलिस अधिकारी तथा प्रथम एवं द्वितीय पाली हेतु 5-5 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे। पुलिस और प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्रों और आसपास के स्थानों पर कड़ी निगरानी व्यवस्था की गई थी।
निरीक्षण के दौरान एएसपी जे.आर. जोशी, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार सहित संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे।