Ad Image

हरेला पर्व पर स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन और राष्ट्रीय हिंदू संगठन टीम का वृक्षारोपण कार्यक्रम

हरेला पर्व पर स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन और राष्ट्रीय हिंदू संगठन टीम का वृक्षारोपण कार्यक्रम
Please click to share News

देहरादून 16 जुलाई। लोक पर्व हरेला के पावन अवसर पर आज स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन टीम देहरादून एवं राष्ट्रीय हिंदू संगठन टीम उत्तराखंड द्वारा सप्लाई गलज्वाड़ी मार्ग पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में टीम ने विभिन्न प्रकार के छायादार और फलदार वृक्षों के पौधे लगाए, जिनमें पिलखन, बरगद, आम, कटहल, जामुन, कचनार, गुलमोहर, नींबू, बाँस, और औषधीय पेड़ जैसे हरण, बहेड़ा, अर्जुन, आंवला आदि शामिल थे।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व गणेश सोती जी ने किया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद शुक्ला जी ने रविंद्र सिंह पडियार (सचिव), रविंद्र सिंह बिष्ट, सुनील कुमार भट्ट, मुकुल, कमल, मयंक, मनोज चौहान, आशुतोष, सुनीता अधिकारी एवं गाँव के विभिन्न वर्ग के लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई। उनके साथ पूरी टीम ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम उठाया।

कार्यक्रम के दौरान टीम ने यह सुनिश्चित किया कि लगाए गए पौधों की देखभाल और संरक्षण के लिए उचित व्यवस्था की जाए। पर्यावरण को हरा-भरा और स्वस्थ बनाए रखने के उद्देश्य से किए गए इस वृक्षारोपण कार्यक्रम ने सभी उपस्थित लोगों को वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के प्रति जागरूक किया।

हरेला पर्व पर इस प्रकार के आयोजन से स्थानीय समुदाय में पर्यावरण संरक्षण की भावना को बढ़ावा मिलता है और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित और स्वस्थ भविष्य की नींव रखी जाती है। टीम के इस प्रयास की सभी ने सराहना की और इसे एक प्रेरणादायक पहल के रूप में देखा।

कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि लगाए गए वृक्षों की देखभाल और संरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि वे बड़े होकर पर्यावरण के लिए लाभकारी साबित हों। उपस्थित सभी सदस्यों ने इस दिशा में अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और अधिक से अधिक लोगों को पर्यावरण संरक्षण में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories