Ad Image

महिलाओं को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई

महिलाओं को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 24 जुलाई 2024। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, टिहरी गढ़वाल ने मिशन शक्ति एवं वन स्टॉप सेंटर के सहयोग से बाल विकास परियोजना जाखणीधार के अंतर्गत छोलगांव आंगनबाड़ी केंद्र में ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक रश्मि बिष्ट ने हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानकारी दी। मिशन शक्ति के कर्मचारियों ने उपस्थित महिलाओं को मातृत्व अवकाश लेने के नियमों के बारे में अवगत कराया। इसके साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन के कार्मिक विकास शाह ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में जाखणीधार परियोजना की सुपरवाइजर श्रीमती दीपिका खण्डूरी, श्रीमती रजनी तिवारी, श्रीमती रजनी रमोला, श्रीमती संगीता रतूड़ी, प्राथमिक विद्यालय छोलगांव की अध्यापिका श्रीमती आशा सकलानी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, और लाभार्थी प्रमिला, सरस्वती, कृष्णा, लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories