ठक्कर बापा छात्रावास में हर्षोल्लास से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

टिहरी गढ़वाल, 15 अगस्त 2024: ठक्कर बापा छात्रावास में 78वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और जोश के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर मंत्री प्रदीप बहुगुणा ने स्वतंत्रता आंदोलन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और 14 जनवरी 1948 को टिहरी को राजशाही से मिली मुक्ति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमर शहीद श्रीदेव सुमन के योगदान से प्रेरित होकर स्वर्गीय सुंदर लाल बहुगुणा ने 1949 में जातीय समानता के उद्देश्य से छात्रावास की स्थापना की।
समारोह में माला देवी, मनजीत, जय प्रकाश, ऋषभ, साहिल, सूरज, अमनजीत, आदित्य, आदित्य चावला, साहिल लस्याल, आशीष, अंकुर, सौरभ कंडारी, करण, अभिषेक, आशीष लाल, अनिकेत, अंकुश, राहुल पंवार, अमन उनियाल, धीरज, और समीर सहित कई अन्य छात्र-छात्राएं और अतिथि उपस्थित थे। इस अवसर पर स्वतंत्रता की ऐतिहासिकता और छात्रावास की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की गई।