जिला न्यायालय में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

टिहरी गढ़वाल, 15 अगस्त 2024: आज जिला न्यायालय प्रांगण टिहरी गढ़वाल में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश श्री योगेश कुमार गुप्ता ने की, जिन्होंने ध्वजारोहण कर सभी उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर जिला जजी के न्यायाधीशों और जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। अपर जिला जज श्री नसीम अहमद, सिविल जज (सी. डि.) मुहम्मद याकूब, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मिथिलेश पाण्डेय, अपर सीनियर सिविल जज (सी. डि.) श्रीमती आफिया मतीन, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आलोक राम त्रिपाठी, और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय कुमार घिल्डियाल ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व और न्याय व्यवस्था की भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में केशर सिंह राणा, आनंद सिंह बेलवाल, शान्ति प्रसाद भट्ट, ज्योति प्रसाद भट्ट, महेंद्र सिंह बिष्ट, स्वराज्य सिंह पंवार, कविता भट्ट, मनवीर सिंह नेगी, विकास डंगवाल, ओमप्रकाश उनियाल, शुभम सिंह सजवाण, पवना देवी, रतनपाल सिंह, जगतमणि पैन्यूली, सावन सिंह कैंतुरा, राजपाल सिंह मिंया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी द्वारा किया गया। समारोह के समापन पर सभी उपस्थित लोगों को मिष्ठान वितरित किया गया, जिससे कार्यक्रम की समाप्ति एक उत्सव की भावना के साथ हुई।