ब्रेकिंग: टिहरी गढ़वाल में दर्दनाक सड़क हादसा, पटवारी की मौके पर ही मौत
 
						टिहरी गढ़वाल 17 अगस्त 2024। शनिवार शाम करीब 6:15 बजे टिहरी गढ़वाल के ब्रह्मपुरी राफ्टिंग पॉइंट पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में ग्लैमर मोटरसाइकिल (UK07GA 4083) और मैक्स वाहन (UK12TA 0482) की आमने-सामने की टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल चालक सतवीर लिंगवाल, जो SDM ऑफिस चोबट्टाखाल में पटवारी के पद पर कार्यरत थे, इस दुर्घटना में मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
मैक्स वाहन को परवीन सिंह रावत चला रहा था, जो तपोवन से शिवपुरी की ओर आ रहा था, जबकि सतवीर लिंगवाल पौड़ी से तपोवन की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद सतवीर के शव को AIIMS मोर्चरी में रखा गया है और उनके विभाग को सूचना दे दी गई है।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			