कांग्रेस दल ने किया आपदा प्रभावित गांवों का दौरा
– शांति प्रसाद भट्ट, प्रवक्ता, उत्तराखंड कांग्रेस
टिहरी गढ़वाल 23अगस्त 2024। 20 अगस्त 2024 की रात में टिहरी गढ़वाल के घनसाली तहसील/ब्लॉक के कई गांवों में बादल फटने से भारी तबाही हुई। प्रभावित गांवों में मेंडू, सिंदवाल गांव, कंडार गांव, गंवाणा, जोगियाड़ा, घुत्तू रैडाग भाटगांव, कैलबागी शामिल हैं। इस आपदा के कारण इन गांवों में बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ, जिससे ग्रामीणों के मकान, आम रास्ते, खेती-बाड़ी, और पशुधन को भारी नुकसान पहुंचा है। कई पशुओं के मलबे में दबने की जानकारी भी ग्रामीणों ने दी है।
प्रातः 21 अगस्त 2024 को कांग्रेस के एक दल ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख भिलंगना, विजय गुनसोला के नेतृत्व में इन आपदा प्रभावित गांवों का सघन दौरा किया और राहत कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लिया। दौरे के बाद दल ने बताया कि इन गांवों में भारी क्षति हुई है। विजय गुनसोला ने कहा, “यहां तोली और तिनगढ़ से भी अधिक नुकसान हुआ है। हालांकि, ईश्वर का शुक्र है कि यहां कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ग्रामीणों की खेती, मकान, आम रास्ते, सड़कें, और रोजमर्रा के जीवन के सामान का बड़ा नुकसान हुआ है।”
कांग्रेस दल ने राज्य और केंद्र सरकार से मांग की है कि यथाशीघ्र क्षति का जायजा लेकर प्रभावित परिवारों को मानकों से अधिक संशोधित क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जाए। इसके साथ ही, कृषि भूमि के कटाव और फसलों के नुकसान की भी क्षतिपूर्ति दी जाए। जिन पशुओं के दबने की सूचना है, उनकी भी भरपाई की जाए। आम रास्तों और सड़कों को जल्द से जल्द खुलवाने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जाए। जो मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें पुनर्निर्माण के लिए पूर्ण क्षति राशि प्रदान की जाए और जिन घरों को खतरा है, उनकी सुरक्षा के उपाय किए जाएं। साथ ही, जो घर रहने लायक नहीं हैं, उनका अन्यत्र विस्थापन किया जाए।
विजय गुनसोला ने बताया, “ग्राम जोगियाड़ा और गवाणा में लगभग 16 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और लगभग 15 पशुओं की दबने से मौत हो गई है। ग्राम गवाणा पूरी तरह खाली हो गया है, ग्रामीण अपनी छानियों में शरण लिए हुए हैं।”
कांग्रेस दल ने राज्य सरकार की उदासीनता पर रोष व्यक्त किया है क्योंकि आपदा प्रभावित क्षेत्रों की सुध लेने के लिए राज्य सरकार का कोई भी जिम्मेदार मंत्री या उच्च अधिकारी नहीं आया। केवल स्थानीय प्रशासन के भरोसे पर ही लोगों को छोड़ दिया गया है, और कुछ राशन किट देकर इतिश्री कर दी गई है। अभी तक आपदा प्रभावितों को समुचित सहायता भी नहीं दी गई है।
इस दौरे में भिलंगना के पूर्व प्रमुख और प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला के साथ श्री बद्री रोथान, भरत सिंह गुसाईं, चंद्र कंडारी, भरत सिंह, अमर देव तिवारी, गब्बर सिंह रावत, बलबीर राणा (पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य), मानवेंद्र रावत, (पूर्व प्रधान गवाणा), जगदीश पैनूली, और भरत सिंह आदि शामिल थे।