शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय में डेंगू रोकथाम कार्यक्रम आयोजित
टिहरी गढ़वाल 7 अगस्त 2024। शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय, पोखरी, क्वीली, टिहरी गढ़वाल में डेंगू रोग रोकथाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शशिबाला वर्मा के निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में गठित डेंगू रोग नियंत्रण समिति, महाविद्यालय के समस्त स्टाफ, और छात्रों ने परिसर एवं कक्षा कक्षों का सम्यक निरीक्षण किया।
डेंगू के रोकथाम के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया और जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित करके महाविद्यालय के सभी विभागों, कक्षाओं, एवं परिसर में मच्छर मारक दवाओं का छिड़काव किया गया। यह सुनिश्चित किया गया कि समय-समय पर इन औषधियों का छिड़काव होता रहे ताकि डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बचाव हो सके।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक श्रीमती सरिता सैनी, डॉ. मुकेश सेमवाल, डॉ. विवेकानंद भट्ट, डॉ. बंदना सेमवाल, डॉ. सुमिता पंवार, श्रीमती रचना राणा, श्रीमती रेखा नेगी, श्री अंकित सैनी, श्रीमती अमिता, सुनीता, दिवान सिंह, नरेश, मूर्तिलाल सहित छात्रों में कोमल, अंजली, सुहानी, अनीशा, कुसुम, हिमानी, रवीना, अंजना, काजल आदि उपस्थित रहे।