शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय, पोखरी में युवा संसद का गठन
टिहरी गढ़वाल, 6 अगस्त 2024 । शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी, क्वीली, टिहरी गढ़वाल में आज प्राचार्य डॉ. शशिबाला वर्मा के निर्देशन में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा युवा संसद 2024-25 का गठन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को संसदीय प्रक्रियाओं से परिचित कराना, सार्वजनिक मुद्दों पर गहन अध्ययन करवाना, और उन्हें सामूहिक विचार-विमर्श में प्रशिक्षित करना था। कार्यक्रम के दौरान बी.ए. पंचम सेमेस्टर की छात्रा शिवानी को प्रधानमंत्री, बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की अंजना को राष्ट्रपति, बी.ए. पंचम सेमेस्टर की काजल को लोकसभा अध्यक्ष, मिनाक्षी को सचिव, और बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की किरन रावत को युवा संसद का महासचिव नियुक्त किया गया।
प्राचार्य डॉ. वर्मा ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह युवा संसद उनके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को विभिन्न विषयों पर राजनीतिक मंच पर अपनी समस्याओं को प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा, जो केवल राजनीति विज्ञान ही नहीं, बल्कि अन्य विषयों के लिए भी उपयोगी होगा।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ प्राध्यापक श्रीमती सरिता सैनी, डॉ. विवेकानंद भट्ट, डॉ. बन्दना सेमवाल, डॉ. सुमिता पंवार, श्री अंकित सैनी, और श्रीमती अमिता पुंडोरा भी उपस्थित रहे।