Ad Image

आईटीएफयू एशियन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 : राठौर व अनुष्का करेंगे अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिभा का प्रदर्शन

आईटीएफयू एशियन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 : राठौर व अनुष्का करेंगे अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिभा का प्रदर्शन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 20 अगस्त 2024। आज न्यू टिहरी प्रेस क्लब में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें देवभूमि आईटीएफयू ताइक्वांडो एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष, श्री अशोक कुमार राठौर ने आगामी आईटीएफयू एशियन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

अशोक कुमार राठौर

श्री राठौर ने बताया कि यह प्रतिष्ठित ताइक्वांडो चैंपियनशिप 22 से 24 अगस्त 2024 तक विजयवाड़ा के चेन्नई रामकोटैया इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इस चैंपियनशिप में विभिन्न देशों के ताइक्वांडो खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिससे यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो के खेल को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा। उन्होंने विशेष रूप से यह घोषणा की कि टिहरी से वह खुद सीनियर वर्ग में हिस्सा लेंगे, जबकि जूनियर वर्ग में अनुष्का खनका उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह दोनों खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से टिहरी और उत्तराखंड का नाम रोशन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान, श्री राठौर ने बताया कि चैंपियनशिप के बाद 25 अगस्त 2024 को एक विशेष सेमिनार होगा। इस सेमिनार का नेतृत्व ग्रैंड मास्टर डॉन डाल्टन, IX Dan करेंगे, जो ताइक्वांडो में विश्व स्तर के प्रशिक्षक और विशेषज्ञ माने जाते हैं। इस सेमिनार में खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलेगा, जिससे वे अपनी तकनीकों और कौशल को और निखार सकेंगे।

श्री राठौर ने यह भी कहा कि यह आयोजन न केवल ताइक्वांडो के खिलाड़ियों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा, बल्कि युवाओं और विशेषकर महिलाओं में ताइक्वांडो के प्रति जागरूकता और रुचि बढ़ाने का भी काम करेगा। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को इस आयोजन में भाग लेने और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

इसके साथ ही, एसोसिएशन की मैनेजर अनुष्का खनका और एडवाइजर प्रीति चौहान ने भी प्रेस वार्ता में अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं, और हाल ही में कोलकाता की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। ऐसी स्थिति में महिलाओं के लिए ताइक्वांडो का प्रशिक्षण लेना अत्यंत आवश्यक हो गया है, ताकि वे अपनी आत्मरक्षा कर सकें और समाज में अपने अधिकारों के लिए खड़ी हो सकें।

इस अवसर पर श्री राठौर के अलावा अनुष्का खनका, प्रीति चौहान, और रोशन कुमार भी मौजूद रहे। अधिक जानकारी के लिए श्री राठौर ने अपने संपर्क सूत्र साझा किए, जिसमें 9599160480 और 8979380993 शामिल हैं। साथ ही, मास्टर डी.वी.वी. प्रसाद से भी 9059176309 पर संपर्क किया जा सकता है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories