गौ शाला में घुसे एक बाघ को गांव वालों ने किया बंद, दूसरा फरार: वन विभाग ने पिंजरे में किया कैद
टिहरी गढ़वाल 25 अगस्त। उत्तराखंड के टिहरी जिले के पिपली गांव में एक गुलदार (तेंदुआ) एक गोशाला में घुस गया, जिससे गांव में दहशत फैल गई। उत्तराखंड में गुलदारों का आतंक लगातार जारी है, जहां वे अक्सर आबादी वाले इलाकों में घुसपैठ कर रहे हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
इस घटना के अनुसार गांव की निवासी गीता नेगी अपनी भैंस को चारा देने गोशाला गई थीं, तभी उन्होंने गोशाला में गुलदार को देखा और तुरंत बाहर आ गईं। जब वह बाद में वापस आईं, तो देखा कि गुलदार गोशाला के अंदर घुस गया था और भैंस बाहर निकल आई थी। इसके बाद, उन्होंने गांव के अन्य लोगों को बुलाया, जिन्होंने साहस दिखाते हुए गोशाला का दरवाजा बाहर से बंद कर गुलदार को अंदर कैद कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बाघ को पिंजरे में कैद कर लिया।
गांव के एक अन्य निवासी, वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में दो गुलदार देखे गए थे, जिनमें से एक भाग गया। इस घटना के बाद से पूरे गांव में भय का माहौल बना हुआ है। यह घटना उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों में वन्यजीव और मानव के बीच बढ़ते संघर्ष की चुनौती को उजागर करती है, जहां लोग अक्सर गुलदारों के हमले का शिकार होते हैं।