राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
टिहरी गढ़वाल, 12 अगस्त 2024। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में एंटी ड्रग सेल के संयोजक डा सनोबर हसन द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत प्राचार्य डॉ अरुण कुमार सिंह द्वारा छात्र छात्राओं व प्राध्यापकों शिक्षक कर्मचारियों द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई। इस अवसर पर डॉ निरंजना शर्मा, डॉ ईरा सिंह, डॉ मीना, डॉ संगीता बिज्लवाण ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के दौरान डॉ संगीता बिज्लवाण ने बताया कि किस प्रकार उत्तराखंड में युवा नशे की गिरफ्त में बड़ी संख्या में बढ़ते जा रहे हैं और इसको प्रमोट भी कर रहे हैं। वहीं डॉ निरंजना शर्मा ने उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों में ड्रग के सेवन के प्रचलन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया। वही डॉ ईरा सिंह ने नशे से मुक्ति के लिए मनोवैज्ञानिक परामर्श व रिहेबलिटेशन सेंटर के बारे में जानकारी प्रदान की। डॉ मीना ने नशा मुक्त भारत के लिए सरकारी गैर सरकारी संगठनों का हवाला देकर बताया कि किस प्रकार इस दिशा में उत्तराखंड सरकार कार्य कर रही है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी बिष्ट जी, कुमारी मनीषा, आशीष दीपक, पंकज आदि उपस्थित रहे।