अपराधदेश-दुनिया

जेएनयू: पुलिस ने की हिंसा के दोषी छात्रों की पहचान

Please click to share News

खबर को सुनें

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा की जांच कर रहे दिल्ली पुलिस के विशेष जांच दल ने वीडियो और अन्य सबूतों के आधार पर नौ छात्रों की पहचान की है. इनमें जेएनयू की छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष का नाम भी शामिल है.

जांच का नेतृत्व कर रहे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के डीसीपी जॉय तिरकी ने नौ लोगों की पहचान ज़ाहिर की है. पुलिस ने इनमें से सात छात्र वामपंथी दलों से जुड़े बताए हैं.

पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है और जिनकी पहचान सामने आई है उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे.

पुलिस ने वामपंथी संगठनों से जुड़े इन सात छात्रों के नाम ज़ाहिर किए हैं.

  1. चुनचुन कुमार, जेएनयू के पूर्व छात्र हैं, कैंपस में ही रहते हैं
  2. पंकज मिश्रा, माही मांडवी हॉस्टल में रहते हैं
  3. आइशी घोष, अध्यक्ष जेएनयूएसयू
  4. वास्कर विजय, छात्र
  5. सुचेता तालुकदार, स्टूडेंट काउंसलर
  6. प्रिया रंजन, बीए तृतीय वर्ष
  7. डोलन सामंत, स्टूडेंट काउंसलर
  8. पुलिस ने एबीवीपी से जुड़े भी दो छात्रों के नाम बताए हैं
  9. योगेंद्र भारद्वाज, संस्कृत में पीएचडी के छात्र
  10. विकास पटेल, एमए कोरियन भाषा


https://youtu.be/nyf90StVZOE

पुलिस के मुताबिक ‘यूनिटी अगेंस्ट लेफ़्ट’ नाम का व्हाट्सएप ग्रुप भी जांच के दायरे में हैं. इस ग्रुप में क़रीब साठ लोग थे. पुलिस के मुताबिक़ ये व्हाट्सएप ग्रुप हमले के वक़्त ही बनाया गया था. पुलिस ने योगेंद्र भारद्वाज को इस ग्रुप का एडमिन बताया है.

जेएनयू में हुए हमलों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने कुल तीन मुक़दमे दर्ज किए हैं. डीसीपी जॉय तिरकी के मुताबिक़ दिल्ली पुलिस को जेएनयू के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज नहीं मिली है क्योंकि ये कैमरे काम नहीं कर रहे थे. पुलिस ने इसकी वजह सर्वर रूम में की गई तोड़फोड़ को बताया है.

पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान के लिए छात्रों, गार्डों, शिक्षकों और यूनिवर्सिटी परिसर में रहने वाले लोगों से बात की गई है. जो वीडियो पुलिस को मिले हैं उनके आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है.

वहीं जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैंने किसी तरह का कोई हमला नहीं किया है, ना मेरे हाथ में कोई रॉड थी. मैं नहीं जानती कि दिल्ली पुलिस को ऐसी जानकारी कहां से मिल रही है. मुझे भारत के क़ानून में पूरा विश्वास है और मैं जानती हूं कि मैं ग़लत नहीं हूँ. अभी तक मेरी शिकायत पर एफ़आईआर दर्ज नहीं की गई है. क्या मुझ पर जो हमला हुआ है वो जानलेवा नहीं है?”

दिल्ली पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए घोष ने कहा, “दिल्ली पुलिस क्यों पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रही है. सुरक्षा कारणों की वजह से अगर मैं छात्रों के पास पहुंचती हों तो क्या ये ग़लत है? पुलिस के पास कोई सबूत नहीं है. जो वीडियो मीडिया में दिखाया जा रहा है मैं उस पर पहले ही स्पष्टीकरण दे चुकी हूं. मैं छात्रसंघ अध्यक्ष के तौर पर अपनी ज़िम्मेदारी निभा रही थी. मैं छात्रों से मिलने पहुंची थी. अगर सुरक्षाकर्मी काम करते तो हमें जाने की ज़रूरत ही नहीं पड़ती. क्यों पुलिस की जगह छात्रों ने हमें बुलाया?”

https://youtu.be/76nk5dIv6Y8

घोष सवाल करती हैं, “नक़ाब पहन कर लोग यूनिवर्सिटी में घुस कैसे गए, लड़कियों के हॉस्टल में हमलावर कैसे घुसे, अगर सुरक्षा इतनी मज़बूत थी.”

पुलिस का कहना है कि वामपंथी छात्र संगठनों ने यूनिवर्सिटी में चल रही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को रोकने की कोशिश की और इसके लिए यूनिवर्सिटी के सर्वर रूम में तोड़फोड़ की.

जेएनयू छात्र संघ के उपाध्यक्ष साकेत मून ने सवाल उठाया कि हमले के दौरान उन्होंने पुलिस को बुलाने की कोशिश की लेकिन पुलिस दो घंटे तक कैंपस के बाहर खड़ी रही.

उन्होंने आरोप लगाया कि जेएनयू में हिंसा एक सोची-समझी साज़िश के तहत की गई थी जिसमें यूनिवर्सिटी प्रशासन और देश का गृहमंत्रालय शामिल है.

वहीं पुलिस की जांच पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, “पुलिस ने सच्चाई सामने रख दी है. ये आज साफ़ हो गया है कि मुख्य दोषी कौन है. मैं गुज़ारिश करूंगा कि छात्र शिक्षा सत्र को चलने दे. मां-बाप ने उन्हें पढ़ने के लिए भेजा है, मारा मारी करने के लिए नहीं भेजा है. राजनीति के लिए छात्रों का इस्तेमाल करने वाले दलों को जनता ने नकार दिया है. छात्रों को अपना राजनीतिक दुरुपयोग नहीं होने देना चाहिए.”

इसी बीच जेएनयू के वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर जगदेश कुमार ने एचआरडी मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाक़ात की और बताया कि यूनिवर्सिटी में माहौल सामान्य हो गया है. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था मज़बूत की गई है. प्रोफ़ेसर जगदेश कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “कैंपस शांतिपूर्ण है, सभी कार्य चल रहे हैं. 13 जनवरी से कक्षाएं भी चलने लगेंगी.”

पुलिस ने अब तक की जांच पर क्या कहा?

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी एमएस रंधावा ने बताया कि जेएनयू में हुई हिंसा की जांच अभी पूरी नहीं हुई लेकिन इस को लेकर गई तरह की अफ़वाहें फैलाई जा रही हैं जिन्हें दूर करने के लिए पुलिस ने जांच पूरी होने से पहले ही प्रेसवार्ता की है.

जॉय तिरकी ने क्या बताया

जेएनयू प्रशासन ने छात्रों के प्रोविज़नल रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया था जिसका जेएनयू स्टूडेंट यूनियन ने विरोध किया. अधिकतर छात्र इसमें रजिस्ट्रेशन करना चाहते थे.

तीन जनवरी को दिन में एक बजे के आसपास चार वामपंथी संगठनों स्टूडेंट फ्रंट ऑफ़ इंडिया (एसएफ़आई), ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फ़ेडेरेशन, डेमोक्रेटिक स्टूडेंट फ़ेडेरेशन, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने ज़बरदस्ती अंदर घुसकर सर्वर से छेड़छाड़ की. स्टाफ़ को बाहर निकालकर सर्वर ज़बरदस्ती बंद कर दिया.

जेएनयू प्रशासन ने इस संबंध में शिकायत दी जिस पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है. नौ छात्रों को इसमें अभियुक्त बनाया गया है.

प्रशासन ने जब सर्वर को रीस्टोर कर दिया तो इन चार संगठनों ने चार जनवरी को फिर सर्वर रूम में घुसने की कोशिश की लेकिन इस बार प्रशासन तैयार था और ये छात्र मुख्य दरवाज़े से सर्वर रूम में नहीं घुस पाएं. पीछे एक एल्मूनियम का दरवाज़ा है जिसे तोड़कर छात्र सर्वर रूम में घुसे और सर्वर को नुक़सान पहुंचाया. ये सर्वर 9 जनवरी को दोबारा चालू हो सका. इसके संबंध में एक और एफ़आईआर दर्ज की गई है जिसमें सार्वजनिक संपत्ति को नुक़सान पहुंचाने के आरोप भी लगाए गए हैं.

पांच जनवरी की सुबह साढ़े ग्यारह बजे रजिस्ट्रेशन कराने आए चार छात्रों को एक समूह ने पीटा. इस दौरान बीच बचाव करने आए सुरक्षा गार्डों को भी पीटा गया.

दोपहर तीन बजकर पैंतालीस मिनट पर इन चार संगठन के छात्रों पेरियार हॉस्टल में घुसकर हमला किया. इस दौरान हमलावरों के चेहरे ढँके हुए थे. हमलें में जेएनयू की छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष भी शामिल थीं. इस घटना के संबंध में एफ़आईआर संख्या छह दर्ज की गई है.

इस हमले में घायल छात्रों को एम्स ट्रॉमा सेटंर ले जाया गया. हमें जांच में पता चला है कि निशाना बनाकर हमला किया गया है. इस दौरान साबरमती टी प्वाइंट पर एक पीस मीटिंग भी हुई जिसमें क़रीब सवा सौ लोग शामिल थे. इस पीस मीटिंग पर भी हमला किया गया. पेरियार हॉस्टल और साबरमती हॉस्टल में चुन-चुनकर कमरों को निशाना बनाया गया.

पुलिस ने इस हमले के संबंध में भी एफ़आईआर दर्ज की है.

आइशी घोष के हमलावरों की पहचान नहीं

जेएनयू कैंपस में नक़ाबपोश हमलावरों का एक और वीडियो सामने आया है जिस पर पुलिस ने कोई टिप्पणी नहीं की है. एबीवीपी के हिंसा में शामिल होने के सवाल पर दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि ये हमारी पहली प्रेस कांफ्रेंस है अभी आगे और भी जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जांच पूरी नहीं हुई है.

दिल्ली पुलिस ने अभी ये नहीं बताया है कि आइशी घोष पर हमला किसने किया. नक़ाबपोश हमलावरों का एक समूह भी यूनिवर्सिटी में हमले करता दिखा, इसके बारे में भी पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है.


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!