उत्तराखंडकारोबार / रोजगारविविध न्यूज़

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और गुजरात सरकार के बीच 2,210 मेगावाट अंजन कुंड पंप स्टोरेज परियोजना हेतु ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

Please click to share News

खबर को सुनें

ऋषिकेश, 10 अक्टूबर 2025 । टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने गुजरात के डांग जिले में 2,210 मेगावाट अंजन कुंड पंप स्टोरेज परियोजना (पीएसपी) के विकास के लिए गुजरात सरकार के साथ एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस परियोजना में लगभग ₹13,200 करोड़ का नियोजित निवेश शामिल है।

गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में 09 अक्टूबर 2025 को गुजरात के मेहसाणा में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलनों के दौरान समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया।

इस अवसर पर श्री प्रहलाद जोशी, माननीय केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, उपभोक्ता मामले और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री, भारत सरकार; श्री कनुभाई देसाई माननीय वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स मंत्री, गुजरात सरकार; श्री पंकज जोशी, आईएएस, मुख्य सचिव, गुजरात सरकार, श्री मनोज कुमार दास, आईएएस, अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वतंत्र प्रभार), गुजरात सरकार; श्री एस.जे. हैदर, आईएएस, अतिरिक्त मुख्य सचिव, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल विभाग, गुजरात सरकार; श्री गुरदीप सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी; श्रीमती भक्ति शामल, संयुक्त सचिव (नवीकरणीय ऊर्जा), गुजरात सरकार और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मंच पर उपस्थित थे।

इस अवसर पर, टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री आर. के. विश्नोई ने हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और इस समझौता ज्ञापन को भारत के विद्युत आधारभूत संरचना को मज़बूत करने में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि यह परियोजना बड़े पैमाने पर ऊर्जा भंडारण प्रणालियाँ विकसित करने के टीएचडीसीआईएल के दृष्टिकोण का उदाहरण है जो चौबीसों घंटे नवीकरणीय ऊर्जा की सुविधा प्रदान करने के साथ ही ग्रिड स्थिरता को मज़बूती प्रदान करती हैं।

श्री विश्नोई ने इस क्षेत्र में टीएचडीसीआईएल के सिद्ध नेतृत्व पर भी प्रकाश डाला और एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा विकसित देश की सबसे बड़ी पंप स्टोरेज परियोजना, 1,000 मेगावाट की टिहरी पीएसपी के सफल क्रियान्वयन का उल्लेख किया। समझौता ज्ञापन की शर्तों के तहत, गुजरात सरकार आवश्यक राज्य-स्तरीय सहायता प्रदान करेगी, जबकि टीएचडीसीआईएल परियोजना के विकास का नेतृत्व करेगा।

समझौता ज्ञापन के हस्ताक्षर के दौरान टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के विशेष अधिकारी (पूर्व विशेष आयुक्त, गुजरात सरकार) श्री ए. के. विजय कुमार भी उपस्थित थे। गुजरात सरकार की ओर से प्रबंध निदेशक (जीपीसीएल) श्री अजय प्रकाश, आईएएस और टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की ओर से कार्यपालक निदेशक (प्रभारी, एनसीआर) श्री नीरज वर्मा के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए ।इस अवसर पर श्री एम. के. जैन, महाप्रबंधक (पीएसपी-सोलर), श्री एस. के. मित्तल, अपर महाप्रबंधक (पीएसपी-सोलर), श्री शिव राज चौहान, अपर महाप्रबंधक (प्रभारी, डब्ल्यूपीपी) और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। टीएचडीसीआईएल ने इस कार्यक्रम के दौरान एक आकर्षक स्टॉल भी प्रदर्शन हेतु लगाया, जिसने बड़ी संख्या में आगंतुकों का ध्यान आकर्षित किया।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड एक अनुसूची ‘ए’ मिनी रत्न सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (पीएसयू) है और इसकी इक्विटी एनटीपीसी लिमिटेड और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच साझा की जाती है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!