Ad Image

48वां माँ कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला 3 से 10 अक्टूबर तक: पॉलिथिन मुक्त थीम पर होगा आयोजन

48वां माँ कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला 3 से 10 अक्टूबर तक: पॉलिथिन मुक्त थीम पर होगा आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 09 सितंबर, 2024। 48वां सुप्रसिद्ध माँ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला इस साल शरदकालीन नवरात्रों के शुभ अवसर पर 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल में धूमधाम से आयोजित होगा। इस बार मेले की थीम पॉलिथिन मुक्त मेला रखी गई है, जो पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को प्राथमिकता देती है।

मेले के सफल आयोजन के लिए सोमवार को नगर पालिका परिषद, नरेंद्रनगर के सामुदायिक भवन में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में मेले की तैयारी, आवश्यक धनराशि की उपलब्धता, और इसके सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने जानकारी दी कि कुंजापुरी मेला न केवल प्रदेश का एक प्रमुख मेला है, बल्कि यह आपसी मेल-मिलाप, मनोरंजन, और स्थानीय संस्कृति के संरक्षण का भी केंद्र है। उन्होंने कहा, “यह मेला हमारे पर्यटन और विकास के प्रयासों को बढ़ावा देने के साथ ही क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है।” उन्होंने मेले में जल संरक्षण, वनाग्नि जागरूकता, और बंदरों को नियंत्रित करने के अभियानों की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही, इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने का भी प्रस्ताव रखा गया।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों को मेले की भव्यता और सफलता सुनिश्चित करने के लिए अपनी समितियों की जल्द बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए स्टॉल लगाने, नियमित कार्मिक तैनाती, हेल्थ चेकअप डेस्क की स्थापना, और खिलाड़ियों के आने-जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा, स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी, मंदिर से मेला स्थल तक सड़कों की स्थिति का निरीक्षण, और मंच बनने के बाद विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को लेकर भी निर्देश जारी किए गए।

इससे पहले एसडीएम देवेंद्र नेगी ने विगत वर्ष के मेले के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया और उपस्थित अधिकारियों का स्वागत किया। बैठक में बिजली, पानी, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, और प्रचार-प्रसार के विषयों पर भी व्यापक चर्चा हुई।

बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डीएफओ पुनीत तोमर, डीएफओ नरेंद्रनगर जीवन डगाड़े, ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इस बार का कुंजापुरी मेला न केवल मनोरंजन और धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि पर्यावरणीय जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल भी पेश करेगा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories