गैरोला ने की बीस सूत्री कार्यक्रम प्रगति की ऑनलाइन समीक्षा, जिलों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश
देहरादून, 23 सितंबर 2024: राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष, श्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने आज नवनिर्मित वेब एप्लीकेशन के माध्यम से सभी जिलों के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि हर माह योजनाओं की प्रगति का डाटा 10 तारीख तक फीड किया जाए और राज्य स्तर से 20 तारीख तक रिपोर्ट प्रकाशित हो।
उन्होंने अधिकारियों से 15 दिनों के भीतर कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया और खुद जिलों का दौरा कर निरीक्षण करने की बात कही। अप्रैल-जून 2024 की प्रगति में उधमसिंह नगर प्रथम, टिहरी द्वितीय और देहरादून तृतीय स्थान पर रहे। श्री गैरोला ने इन जिलों की सराहना करते हुए अन्य जिलों से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
स्वास्थ्य विभाग से संबंधित लक्ष्यों पर चर्चा हुई और अगले सप्ताह विभाग के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने नए डाटा इकोसिस्टम की सराहना की, जिससे कागज और स्टेशनरी का उपयोग खत्म कर पर्यावरण को लाभ होगा और जनता तक सूचनाएं आसानी से पहुंचेंगी।
बैठक में निदेशक श्री सुशील कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।