मुनि की रेती पुलिस का रात्रि अभियान: 6 वाहन सीज 51 चालान
टिहरी गढ़वाल, 26 सितंबर 2024: मुनि की रेती पुलिस ने देर रात होटल और ढाबों पर शराब पीने-पिलाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत 51 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया और 6 वाहनों को सीज किया गया।
थाना मुनि की रेती को जन शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि शराब पीकर हुड़दंग मचाने और आस्था पथ पर संदिग्ध गतिविधियां करने वाले लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के निर्देशन में यह अभियान 25 सितंबर 2024 की रात को चलाया गया।
चेकिंग के दौरान माचिस फैक्ट्री, खारा स्रोत, ढालवाला, कैलाश गेट और आस्था पथ के क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। पुलिस ने होटल ढाबों में शराब पीने-पिलाने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी और हुड़दंगियों पर सख्त कदम उठाए। इस अभियान में SSI योगेश पांडे, चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार, किशन देवरानी, प्रदीप रावत, आशीष शर्मा और कमल कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।