मुनि की रेती पुलिस का रात्रि अभियान: 6 वाहन सीज 51 चालान

मुनि की रेती पुलिस का रात्रि अभियान: 6 वाहन सीज 51 चालान
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 26 सितंबर 2024: मुनि की रेती पुलिस ने देर रात होटल और ढाबों पर शराब पीने-पिलाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत 51 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया और 6 वाहनों को सीज किया गया।

थाना मुनि की रेती को जन शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि शराब पीकर हुड़दंग मचाने और आस्था पथ पर संदिग्ध गतिविधियां करने वाले लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के निर्देशन में यह अभियान 25 सितंबर 2024 की रात को चलाया गया।

चेकिंग के दौरान माचिस फैक्ट्री, खारा स्रोत, ढालवाला, कैलाश गेट और आस्था पथ के क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। पुलिस ने होटल ढाबों में शराब पीने-पिलाने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी और हुड़दंगियों पर सख्त कदम उठाए। इस अभियान में SSI योगेश पांडे, चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार, किशन देवरानी, प्रदीप रावत, आशीष शर्मा और कमल कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories