पुलिस लाइन चम्बा में फिजियोथेरेपी कैंप का आयोजन
टिहरी गढ़वाल 11 सितंबर 2024। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के पर्यवेक्षण में पुलिस लाइन चम्बा में एक विशेष फिजियोथेरेपी कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों के शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था।
कैंप का संचालन डॉ. नीति राजपाल और उनकी टीम, जिसमें स्टाफ नीलम और दामिनी शामिल थे, द्वारा किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों को फिजियोथेरेपी के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई। लगभग 35 पुलिस कर्मियों, उनके परिवारों की महिलाओं और बच्चों ने इस कार्यशाला में भाग लिया। सभी का चेकअप किया गया और आधुनिक फिजियोथेरेपी मशीनों के माध्यम से उनकी चिकित्सा की गई।
कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक और पुलिस स्टाफ के साथ-साथ पुलिस परिवार की महिलाएं और बच्चे भी उपस्थित रहे। यह आयोजन गुरु कृपा फिजियोथेरेपी और पुनर्वास केंद्र, बौराड़ी के सहयोग से किया गया।
इस तरह के शिविर न केवल पुलिस कर्मियों की शारीरिक समस्याओं को दूर करने में सहायक होते हैं, बल्कि उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में भी सुधार लाते हैं।