नगर निगम ऋषिकेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा
 
						ऋषिकेश 9सितंबर 2024। नगर निगम ऋषिकेश में 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा । इस पखवाड़े के अंतर्गत दिनांक 17 सितंबर 2024 को नगर निगम परिसर में पर्यावरण मित्र एवं नगर निगम कार्मिकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण के साथ आयुष्मान कार्ड एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र शिविर भी आयोजित किया जाएगा।
इसके साथ ही इस पखवाड़े ने नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया जाएगा जिसमें सभी वार्डों में सफाई अभियान एवं घाटों की सफाई की जाएगी । सभी विद्यालयों में स्वच्छता पाठशाला के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । विद्यालयों एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से जागरूकता रैली एवं जन जागरूकता की विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा नगर वासियों से अपील की गई है कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत अपने-अपने वार्ड एवं कॉलोनी में विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित करने का कष्ट करें । जहां कहीं भी कूड़ा डंप होता हुआ पाया जाता है तो नगर निगम को सूचित करें। घर-घर कूड़ा वाहन यदि किसी कॉलोनी या गली में नहीं आ रहा है तो नगर निगम को सूचित करें ताकि इस समस्या का निस्तारण किया जा सके।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			