Ad Image

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को उत्तराखंड सरकार ने फिर दिया 6 महीने का सेवा विस्तार

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को उत्तराखंड सरकार ने फिर दिया 6 महीने का सेवा विस्तार
Please click to share News

देहरादून 28सितंबर 2024। उत्तराखंड सरकार ने राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को एक बार फिर 6 महीने का सेवा विस्तार देने का निर्णय लिया है।

शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राधा रतूड़ी का कार्यकाल 1 अक्टूबर 2024 से बढ़ाकर 31 मार्च 2025 तक कर दिया गया है। यह उनके लिए पिछले एक साल में दूसरी बार सेवा विस्तार का अवसर है। पहले उनके सेवा विस्तार की अवधि 30 सितंबर 2024 को समाप्त होने वाली थी, लेकिन सरकार ने इसके पहले ही उन्हें अगले 6 महीने के लिए पुनः कार्यकाल बढ़ा दिया।

गौरतलब है कि राधा रतूड़ी को पहले 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त होना था, परन्तु धामी सरकार ने उस समय उनका कार्यकाल बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 तक कर दिया था। राधा रतूड़ी 1988 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं और वे उत्तराखंड के कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवा दे चुकी हैं, जिनमें विभिन्न जिलों में जिलाधिकारी के पद शामिल हैं। अब वे 31 मार्च 2025 तक मुख्य सचिव के रूप में अपनी सेवाएं जारी रखेंगी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories