टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
टिहरी गढ़वाल 26 सितंबर 2024। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, भागीरथीपुरम टिहरी में “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” थीम के साथ “सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024” का आयोजन 16 अगस्त 2024 से शुरू होकर 15 नवंबर 2024 तक चलेगा। इस अवधि में, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने इस थीम को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों, संविदा कर्मियों, प्रशिक्षुओं और स्थानीय स्कूलों के छात्रों के लिए निबंध और नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।
24 सितंबर 2024 को बहुउद्देशीय भवन, भागीरथीपुरम में नरेंद्र महिला विद्यालय, टिहरी बांध परियोजना इण्टर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक स्कूल, बागी, भागीरथीपुरम और सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, विश्वकर्मा पुरम, कोटी के छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
26 सितंबर 2024 को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कर्मचारियों के लिए “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” विषय पर परिचर्चा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णायक मण्डल द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरुस्कार हेतु कार्मिकों को चयनित किया गया। उपमहाप्रबंधक (विद्युत) श्री डी.सी. भट्ट और उपमहाप्रबंधक (सतर्कता) श्री एन.के. नौटियाल निर्णायक की भूमिका निभाई ।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत निबंध, नारा लेखन, परिचर्चा, चित्रकला प्रतियोगिताओं, और मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, मैराथन दौड़, नुक्कड़ नाटक और जागरूकता कार्यशाला का आयोजन भी किया जाना है।
इस अभियान का उद्देश्य समाज में सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि को बढ़ावा देना और कार्यों को पारदर्शिता के साथ समयबद्ध तरीके से संपादित करके अपने देश को शक्तिशाली बनाना है।
इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक (विद्युत) श्री डी.सी. भट्ट, उपमहाप्रबंधक (सतर्कता) श्री एन.के. नौटियाल, प्रबंधक (जनसम्पर्क) श्री मनबीर सिंह नेगी, प्रबंधक (पी.एस.पी.) श्री तनुज राणा, प्रबंधक (पी.एस.पी.) श्री सौरभ द्विवेदी, प्रबंधक (कल्याण) श्री दीपक उनियाल, उप प्रबंधक (जनसम्पर्क) श्री आर.डी. ममगाईं, उप प्रबंधक (पी.एस.पी.) श्री विजयपाल सिंह रावत, सहायक अभियंता (सतर्कता) श्री अजय रतूड़ी , सहायक (कल्याण) श्री रणजीत, श्री रामपाल पडियार, श्री शुभम आदि बड़ी संख्या में कार्मिक उपस्थित थे।