Ad Image

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के परिसर ऋषिकेश के 09 छात्र-छात्राओं ने की नेट परीक्षा उत्तीर्ण

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के परिसर ऋषिकेश के 09 छात्र-छात्राओं ने की नेट परीक्षा उत्तीर्ण
Please click to share News

ऋषिकेश/टिहरी 23 अक्टूबर 2024 । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (नेट) द्वारा माह जून 2024 में आयोजित परीक्षा में 09 छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण की गयी। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले पं0 ललित मोहन शर्मा विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के छात्र/छात्राएं मंयक बिजल्वाण, दीपक भण्डारी, अंशिका अग्रवाल, शौम्य कौशिक, श्रृष्टि जोशी, काजल, शिवानी स्नेही, अभिषेक जेठूडी एंव अनुराग शर्मा रहे।

पं0 ललित मोहन शर्मा विश्वविद्यालय परिसर के प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा इतनी अधिक संख्या में परिसर के छात्र-छात्राओं द्वारा नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर हर्ष व्यक्त किया गया।
विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी द्वारा परिसर के 09 छात्र-छात्राओं द्वारा नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का परिसर शैक्षिक प्रगति की ओर अग्रसर होते हुए छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है, जिसके प्रतिफल के कारण ही इन छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय स्तर की यह परीक्षा उत्तीर्ण की गयी।

कुलपति द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं को शुभाषीश देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी, साथ ही कुलपति द्वारा अन्य छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की गयी कि इन छात्र-छात्राओं से प्रेरणा लेकर वे, भी विभिन्न राष्ट्रीय परीक्षाओं में उत्तीर्ण होकर अपना, अभिभावकों, प्राध्यापकों एवं विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें। कुलपति द्वारा यह भी कहा गया कि विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं को उच्च कोटि एवं आधुनतम शिक्षा दिये जाने हेतु कृत संकल्पित है ताकि छात्र-छात्राओं एवं परिसर का चहुमुखी विकास हो सके।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories