टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन
टिहरी गढ़वाल 10 अक्टूबर 2024। केन्द्रीय सतर्कता आयोग, भारत सरकार एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी, टीएचडीसीआईएल राश्मिता झा के निर्देशानुसार टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, भागीरथीपुरम टिहरी में “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” थीम के साथ “ सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024“ का आयोजन दिनांक 16.08.2024 से किया जा रहा है जो कि दिनांक 15.11.2024 तक चलेगा ।
सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत दिनांक 09.10.2024 को जूनियर हाई स्कूल सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर पिपोला छोलगाँव, टिहरी गढ़वाल में सतर्कता जागरूकता के संबंध में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें इस वर्ष की थीम “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” एवं जनहित प्रकटीकरण सूचना प्रदाता संरक्षण संकल्प (PIDPI) के संबंध में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को सतर्कता विभाग द्वारा जानकारी दी गई एवं सामान्य नागरिक को जागरूक रह कर एक समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में सहभागी बनने का आह्वान किया गया ।
इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए टीएचडीसीआईएल के उप महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री एन.के.नौटियाल द्वारा बच्चों को ईमानदारी एवं सत्य निष्ठा के साथ मेहनत कर भविष्य में केवल रोजगार पाने के लिए नहीं बल्कि दूसरों को रोजगार देने की क्षमता के काबिल बन कर एक समृद्ध राष्ट्र के भावी निर्माता बनने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (सर्तकता) श्री एन. के. नौटियाल, प्रबंधक (सर्तकता) श्री जे.पी. चमोली, सहायक अभियंता (सतर्कता) श्री अजय रतूड़ी, सहायक प्रबंधक (सीएसआर) श्री के.एस.पंवार एवं स्कूल के प्रधानाचार्य श्री संजय भट्ट एवं अन्य अध्यापक-अध्यापिकाएं तथा स्कूल स्टाफ और लगभग 33 बच्चे उपस्थित थे । स्कूल प्रबंधन एवं शिक्षकों द्वारा टीएचडीसीआईएल के अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाने की सराहना की गई ।