Ad Image

जय किसान इंटर कॉलेज रौढ़धार में 17 नवम्बर को वृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन

जय किसान इंटर कॉलेज रौढ़धार में 17 नवम्बर को वृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 09 नवम्बर, 2024। तहसील जाखणीधार के अंतर्गत स्थित जय किसान इंटर कॉलेज, रौढ़धार, विकासखण्ड हिण्डोलाखाल में आगामी 17 नवम्बर, 2024 को एक वृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

यह विधिक सेवा शिविर प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 2:30 बजे तक चलेगा, जिसमें उत्तराखंड उच्च न्यायालय, नैनीताल के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एवं उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष मा. न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी तथा न्यायमूर्ति श्री पंकज पुरोहित द्वारा विशेष उपस्थिति रहेगी।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से चिकित्सा विभाग द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे और आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। समाज कल्याण विभाग विभिन्न पेंशन योजनाओं के आवेदन स्वीकृति, दिव्यांग प्रमाण-पत्र, और सहायक उपकरणों का वितरण करेगा। सेवायोजन विभाग रोजगार पंजीकरण में सहयोग करेगा, जबकि राजस्व विभाग (ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर) विभिन्न प्रमाण-पत्र, आधार पंजीकरण, और आयुष्मान कार्ड से संबंधित सेवाएं प्रदान करेगा।

ग्राम्य विकास विभाग अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार और पंजीकरण करेगा। कृषि विभाग किसानों के लिए सम्मान निधि और अन्य योजनाओं में लाभार्थी पंजीकरण करेगा एवं कृषि उपकरण वितरित करेगा। बाल विकास विभाग विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ किट वितरण करेगा। पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सा एवं औषधि वितरण तथा उद्यान विभाग द्वारा बीज एवं सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा।

इसके अलावा, पंचायत राज, श्रम विभाग, शिक्षा, सैनिक कल्याण, पूर्ति, खाद्य सुरक्षा, पेयजल एवं विद्युत विभागों द्वारा अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा और प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी भी दी जाएगी।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शिविर के सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नामित किए हैं और सभी संबंधित अधिकारियों से अपने कार्यों एवं दायित्वों को निष्ठापूर्वक संपादित करने का आग्रह किया है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories