Ad Image

यातायात नियमों के उल्लंघन पर किए चालान

यातायात नियमों के उल्लंघन पर किए चालान
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 5 नवंबर 2024। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारियों के पर्यवेक्षण में जनपद टिहरी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग और यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत कोतवाली नई टिहरी, थाना चंबा, थाना घनसाली, थाना कैंपटी, थाना हिंडोलाखाल और थाना थत्युड में यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों पर सख्ती बरती गई।

थाना चंबा में स्कूली बस की जांच के दौरान बस में क्षमता से अधिक सवारियां पाई गईं। थानाध्यक्ष ने अतिरिक्त बच्चों को दूसरी बस में बिठाने की व्यवस्था की और बस चालक का चालान कर प्रकरण न्यायालय में भेज दिया। टैक्सी चालकों को सख्त हिदायत दी गई कि वे निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी न बिठाएं।

थाना कैंपटी ने चौकी नैनबाग क्षेत्र और मसूरी बैंड पर वाहनों की चेकिंग की, जहां कई वाहन चालक यातायात नियमों का पालन न करते हुए पाए गए।

थाना नई टिहरी ने पीपलडाली क्षेत्र में वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी और उन्हें जागरूक करते हुए नियमों के उल्लंघन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।

थाना हिंडोलाखाल, थाना घनसाली, और थाना थत्युड ने भी अपने-अपने क्षेत्र में वाहन चालकों और आम जनता को ओवरलोडिंग से बचने और यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी।

यह सघन वाहन चेकिंग अभियान जनपद टिहरी में यातायात सुरक्षा और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस ने सभी को यातायात नियमों की गंभीरता से पालन करने के लिए जागरूक किया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories