उत्तराखंडविविध न्यूज़

एक स्वास्थ्य की अवधारणा: एक स्वस्थ एक भविष्य विषय पर संगोष्ठी

Please click to share News

खबर को सुनें

ऋषिकेश 5 नवंबर 2024। पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (एमएलटी) विभाग में एकदिवसीय स्वास्थ्य संघोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें एम्स, रायबरेली के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० भोलानाथ ने ‘कांसेप्ट ऑफ़ वन हेल्थ’ पर व्याख्यान दिया l

उन्होंने बताया कि ‘वन हेल्थ’ के अंतर्गत न सिर्फ हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की जरूरत है अपितु हमारे आसपास रहने वाले पशु-पक्षियों की बीमारियां तथा पर्यावरण में होने वाले बदलाव पर भी ध्यान देने तथा उनका हमारे स्वास्थ्य में होने वाले प्रभाव पर भी ध्यान देने की बात पर विस्तार से बताया l उन्होंने बताया कि लगभग 40 से 50% बीमारियां पशुओं से इंसानों में फैलती है, इसी प्रकार पर्यावरण में होने वाले प्रतिकूल प्रभावों से भी हमारे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है तथा मानव जनित पर्यावरणीय प्रदूषण तथा अन्य क्रियाकलापों के द्वारा पशु पक्षियों तथा पर्यावरण पर भी इसका नकारात्मक असर होता है l
इस अवसर पर प्रभारी निदेशक एवं एमएलटी विभाग के समन्वयक प्रो० गुलशन कुमार ढींगरा ने प्रो० भोलानाथ तथा एम्स ऋषिकेश के कम्युनिटी एवं फैमिली मेडिसिन विभाग की प्रो० रंजीता कुमारी का स्वागत किया l उन्होंने कहा की डॉ भोलानाथ जी का चिकित्सा विज्ञान व रिसर्च में बहुत योगदान रहा है तथा भविष्य में उनके साथ मिलकर नई संभावनाओं पर काम करने पर इच्छा जाहिर की l उन्होंने वन हेल्थ (One Health) कॉन्सेप्ट पर बताया कि यह एक वैश्विक स्वास्थ्य पहल है जो मानव, पशु और पर्यावरण के स्वास्थ्य के बीच अंतर्संबंधों को समझने और सुधारने पर केंद्रित है।
इस मौके पर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी माइक्रोबायोलॉजी वह विज्ञान संकाय के 80 छात्र छात्राएं मौजूद रहे इस मौके पर शालिनी कोटियाल, सफिया हसन, अर्जुन पालीवाल, डॉ बिंदू, डॉ दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!