Ad Image

खुश खबरी: जिला अस्पताल बौराडी ने कायाकल्प पुरस्कार योजना के तहत राज्य में प्राप्त किया प्रथम पुरस्कार

खुश खबरी: जिला अस्पताल बौराडी ने कायाकल्प पुरस्कार योजना के तहत राज्य में प्राप्त किया प्रथम पुरस्कार
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। भारत सरकार द्वारा संचालित क्वालिटी एश्योरेंस के तहत जिला चिकित्सालय बौराडी को कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय बौराडी को राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। योजना के तहत राज्य में कायाकल्प अवार्ड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जिला चिकित्सालय को 25 लाख की धनराशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाती है।

बताते चले कि कायाकल्प अवार्ड हेतु भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार जनपद व राज्य स्तरीय टीम के द्वारा तीन चरणो में मूल्यांकन किया गया। प्रथम चरण में इंटरनल असेसमेन्ट, द्वितीय चरण में पीयर असेसमेन्ट तथा तृतीय चरण एक्सटर्नल क्वालिफाइड असेसमेन्ट किया गया।
कायाकल्प अवार्ड का मूल्यांकन चिकित्सालय में साफ-सफाई, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेन्ट, इंफेक्शन कंट्रोल प्रैक्टिसेज, हाईजीन प्रोमोशन व चिकित्सालय के विभिन्न विभागो में ओ.पी.डी. तथा आई.पी.डी. में गुणवत्तापरख स्वास्थ्य को आधार मानते हुये किया गया। कार्यक्रम के तहत राज्य के सभी जिला चिकित्सालयो में यह मूल्यांकन किया गया था।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 श्याम विजय द्वारा बताया गया कि जिला अधिकारी महोदय के निर्देशन में जिला चिकित्सालय बौराडी को राज्य में प्रथम स्थान कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किये जाने हेतु चिकित्सालय के विभिन्न विभागो में साफ सफाई, बुनियादी सुविधाओ, बिजली व पानी की व्यवस्था, लघु निर्माण कार्य तथा भारत सरकार द्वारा निर्धारित विभिन्न मानको तथा प्ररूपो पर रिर्पोटिग हेतु चिकित्साधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया, साथ ही अवगत कराया गया कि उप जिला चिकित्सालय नरेन्द्रनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छाम तथा देवप्रयाग को भी कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसमें प्रत्येक चिकित्सालय को एक-एक लाख की धनराशि से पुरस्कृत किया गया है। इसके अतिरिक्त जनपद के सर्वोउत्तम आयुष्मान आरोग्य मंदिर चोपडियालगाॅव, नेचोली, जाजल, माल्डा, रगडीम्यार तथा जनपद के सर्वोत्तम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिलखी, फकोट तथा गजा को भी कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 श्याम विजय द्वारा बताया गया कि लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किये जाने हेतु विभाग निरन्तर प्रयासरत है तथा जनहित में स्वास्थ्य सुविधाओ को सुदृढ बनाने हेतु हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories