टिहरी गढ़वाल में सघन वाहन चेकिंग, कई वाहन सीज

टिहरी गढ़वाल में सघन वाहन चेकिंग, कई वाहन सीज
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 8 नवंबर 2024 । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल के निर्देशानुसार, टिहरी गढ़वाल में सघन वाहन चेकिंग अभियान जारी है। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और नियमों के उल्लंघन पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

मुनि की रेती थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 25 वाहन नियमों का उल्लंघन करते पाए गए, जिन्हें सीज कर दिया गया। इसी तरह, अन्य थाना क्षेत्रों में भी वाहनों की चेकिंग की जा रही है और यातायात पुलिस द्वारा चौक-चौराहों पर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories