टिहरी गढ़वाल में सघन वाहन चेकिंग, कई वाहन सीज
 
						टिहरी गढ़वाल, 8 नवंबर 2024 । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल के निर्देशानुसार, टिहरी गढ़वाल में सघन वाहन चेकिंग अभियान जारी है। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और नियमों के उल्लंघन पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
मुनि की रेती थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 25 वाहन नियमों का उल्लंघन करते पाए गए, जिन्हें सीज कर दिया गया। इसी तरह, अन्य थाना क्षेत्रों में भी वाहनों की चेकिंग की जा रही है और यातायात पुलिस द्वारा चौक-चौराहों पर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			