वन्य जीव जनित समस्याओं और वन विभाग से संबंधित विषयों पर विधायक किशोर उपाध्याय की अध्यक्षता में बैठक
टिहरी गढ़वाल। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने बताया कि वन विभाग एवं वन्यजीव जनित हानि से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए 16 नवंबर 2024 को सुबह 11:00 बजे जिलाधिकारी सभागार, नई टिहरी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी, दोनों प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ), और अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य वन्यजीवों से होने वाली हानियों, विकास कार्यों में वन विभाग द्वारा उत्पन्न बाधाओं, और इन समस्याओं के समाधान के लिए उचित कदम उठाने पर चर्चा करना है। यह विषय स्थानीय निवासियों और प्रशासन के लिए लगातार चिंता का कारण बना हुआ है, क्योंकि वन्यजीवों के हमलों से जान-माल की हानि के मामले बढ़ रहे हैं, और कई विकास परियोजनाएं वन विभाग की स्वीकृति न मिलने के कारण लंबित हैं। विधायक किशोर उपाध्याय ने स्थानीय नागरिकों और अधिकारियों से इस महत्वपूर्ण चर्चा में भाग लेने की अपील की है।