ऑपरेशन स्माइल टीम ने घर से भागे 16 वर्षीय बालक को किया मामा के हवाले
टिहरी गढ़वाल। ऑपरेशन स्माइल टीम ने एक नाबालिग बालक को ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र से ढूंढकर उसके मामा के सुपुर्द किया। बालक, जिसकी उम्र 16 वर्ष है, दो दिन पहले बिना बताए घर से भागकर काम की तलाश में ऋषिकेश आया था। उसके पिता का कुछ वर्ष पहले निधन हो गया था, और परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह घर छोड़कर चला गया।
ऑपरेशन स्माइल टीम ने क्षेत्र में होटलों और धर्मशालाओं में खोजबीन के दौरान लक्ष्मण झूला इन होटल के बाहर खड़े बालक को देखा। पूछताछ में बालक ने बताया कि वह ग्राम सिलोगी, तहसील गैंडखाल, जिला पौड़ी गढ़वाल का निवासी है। टीम ने उसकी मां से संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि बेटा तीन दिन से लापता था और काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया।
टीम ने बालक के मामा महेंद्र रावत को बुलाकर बच्चे को उनके हवाले किया। बालक के परिवार ने ऑपरेशन स्माइल टीम का आभार व्यक्त किया। इस पूरी प्रक्रिया में टीम प्रभारी एसआई अनिरुद्ध मैठाणी और उनकी टीम, जिसमें हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, भरत धनई, निशांत रमोला और एलसी इंदु शामिल थे, ने सराहनीय कार्य किया।