Ad Image

दूरदराज क्षेत्र में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

दूरदराज क्षेत्र में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 27 दिसंबर 2020। माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री योगेश कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार, एक विधिक जन जागरूकता शिविर का आयोजन उपतहसील पावकी देवी के पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में किया गया।

इस शिविर में सिविल जज (सी.डी.) एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री आलोक राम त्रिपाठी ने विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों को भारतीय संविधान, बाल अधिकार, साइबर अपराध, किशोर न्याय अधिनियम और POCSO अधिनियम जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने बच्चों और युवाओं को इन विषयों की समझ विकसित करने के लिए प्रेरित किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रिटेनर अधिवक्ता, श्री राजपाल सिंह मियां ने प्राधिकरण की कार्यप्रणाली और कानूनी सहायता के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रभारी तहसीलदार श्री प्रदीप कण्डारी ने भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण प्रावधानों की व्याख्या करते हुए नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों पर चर्चा की।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दिनेश भारद्वाज, अभिभावक संघ के अध्यक्ष, समाजसेवी सरदार सिंह पुंडीर, राजस्व उपनिरीक्षक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकार मित्र और आसपास के गांवों से आए ग्रामीणों ने भाग लिया। विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों और छात्रों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

यह शिविर साइबर अपराध, ट्रैफिक नियमों, बाल अधिकारों और किशोर न्याय जैसे विषयों पर जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास था। इस प्रकार के कार्यक्रम दूरदराज क्षेत्रों के नागरिकों को कानूनी सहायता और जागरूकता के प्रति प्रेरित करने में मील का पत्थर साबित होते हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories