राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों के साथ विभिन्न विभागीय कार्यों की जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा
टिहरी, 4 नवंबर 2024: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों, सीएम हेल्पलाइन, जिला योजना और विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपनी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करें और बाजार में दीपावली की सजावट को राज्य स्थापना दिवस तक बरकरार रखें।
जिलाधिकारी ने युवा कल्याण विभाग, खेल और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर उनके द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। नगर पालिका को भी कार्यक्रम स्थलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जिला योजना की प्रगति की समीक्षा
जिला योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवंबर माह तक 60 से 65 प्रतिशत व्यय सुनिश्चित करें। धीमी प्रगति वाले विभागों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए ताकि जिले की विकास योजनाओं को निर्धारित समय पर पूरा किया जा सके।
सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का समाधान
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा के दौरान, जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रोजाना हेल्पलाइन पोर्टल की जांच करें और प्राप्त शिकायतों का समाधान शीघ्रता से करें।
विकास योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही विकासपरक योजनाओं का मूल्यांकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जनता मिलन कार्यक्रम में फरियादियों की समस्याएं सुनी
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनता मिलन कार्यक्रम में आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत देवरी मल्ली की प्रधान द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहेड़ा के नाम परिवर्तन की मांग पर जिलाधिकारी ने डीईओ (माध्यमिक) को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
इसके अतिरिक्त, ग्राम मुडियागांव के एक व्यक्ति द्वारा कोटीगाड से बगासूधार इंटर कॉलेज तक जाने वाले मोटर मार्ग में अनियमितता की शिकायत पर जिलाधिकारी ने ईई लोनिवि चम्बा को स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
पेयजल की समस्याओं का समाधान
भौनियाड़ा निवासी रमेश भद्री द्वारा मन्दार में सरस्वती विद्या मन्दिर के बंद पड़े रास्ते को खोलने और गांव में पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने की मांग पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, पीडी डीआरडीए, डीईओ बेसिक बीके ढोंडियाल, एसडीएम संदीप कुमार, ईई लोनिवि जेएस खाती, ईई जल संस्थान प्रशांत भारद्वाज, और डीओ पीआरडी पंकज तिवारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।