जनपद टिहरी में सादगी से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस
टिहरी गढ़वाल 09 नवम्बर, 2024। टिहरी जनपद मुख्यालय में राज्य स्थापना दिवस सादगी से मनाया गया। समारोह में कैबिनेट मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री जी ने उत्तराखण्ड सरकार की दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत 33 सदस्यीय ग्रामीण बुजुर्गो के दल को डायजर नई टिहरी से हरी झण्डी दिखाकर श्री बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना किया। तत्पश्चात उत्तराखण्ड राज्य शहीद स्मारक में माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रदेश के वित्त, शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं ससदीय कार्य पुनर्गठन एवं जनगणना मंत्री श्री अग्रवाल ने राज्य स्थापना दिवस समारोह स्थल पी.आई.सी. बौराड़ी पहुंचकर गार्ड सलामी लेते हुए विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित स्टॉलों का निरीक्षण कर जानकारी ली। इस अवसर सभी उपस्थितों द्वारा जनपद अल्मोड़ा में बस दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर जनपद प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित 58 उत्तराखण्ड आंदोलनकारियों को माला एवं शॉल औढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा साहसिक गतिविधि तैराकी में टिहरी झील में बिना लाइफ जैकेट के रिकार्ड बनाने पर त्रिलोक सिंह रावत, पारस रावत, ऋषभ रावत व हरीश गिरी को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर कृषि विभाग के कृषि यंत्रीकरण योजना से लाभान्वित 02 कृषक समूहों को 04-04 लाख रू. के आटा चक्की पॉवर वीडर गार्डन टूल किट धान चक्की के चैक वितरित किये। इसके साथ ही बाल विकास, समाज कल्याण, श्रम विभाग, ग्राम्य विकास विभाग के योजना के लाभार्थियों को तथा निष्ठापूर्वक उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को याद कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इन 24 सालों में राज्य में अनेकों विकास कार्य हुए हैं। कई सड़क और हाइवे मार्ग बन रहे हैं, केदारनाथ, बदरीनाथ में मास्टर प्लान से निर्माण किया जा रहा है। जल्द ही पहाड़ में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पूरा होगा। राज्य में पारदर्शिता से कार्य हो रहे हैं, उत्तराखण्ड पहला राज्य है जिसमंे नकल विरोधी कानून पास हुआ है। इसके साथ ही सम्पत्तियों को नुकसान पहंुचाने वालों एवं धर्मान्तरण के सख्त कानून बनाने से लेकर सरकारी नौकरियों के रोस्टर जारी करने, आंदोलनकारियों एवं महिला शक्तिकरण को लेकर आरक्षण आदि कई कार्य सीएम धामी सरकार में किये जा रहे हैं। निश्चित ही 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति, परम्परा अन्य राज्यों से बढ़कर है बस जरूरत है तो कार्य संस्कृति में सुधार लाने की। उन्होंने उत्तराखण्ड सतत् विकास प्रक्रिया में सभी से सहयोग की अपेक्षा की। उन्हांेने कहा कि आगामी विधान सभा सत्र में प्रदेश सरकार सख्त भू-कानून लाने का काम करेगी।
इस मौके पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, जिलाध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी ज्योति प्रसाद भट्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, जिलाध्यक्ष कांग्रेस राकेश राणा द्वारा भी सम्बोधित किया गया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने उत्तराखण्ड आंदोलन के शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी राज्य आंदोलनकारियों एवं गणमन्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होंने कहा कि मा. मंत्री जी द्वारा जो मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश दिये गये हैं उनको पूरा करने का पूरा प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर एसएसपी आयुष अग्रवाल, सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम के.के. मिश्रा, एएसपी जे.आर. जोशी, जिलाध्यक्ष बसपा एस.एस. पाण्डेय, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, ब्लॉक प्रमुख शिवानी बिष्ट, राज्य महिला आयोग सदस्य सरोज बहुगुणा, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम संदीप कुमार सहित राज्य आंदोलनकारी, अधिकारी/कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं अन्य जनप्रतिनिधि विनोद रतूड़ी, गोपीराम चमोली, विजय कठैत, शांति प्रसाद भट्ट, विजय गुनसोला, रामलाल नौटियाल, जगदम्बा प्रसाद रतूड़ी, कुलदीप पंवार, आशा रावत, देवेन्द्र नौडियाल आदि मौजूद रहे।