Ad Image

दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत ग्राम मंदार और म्यूंडी के 34 सदस्य ग्रामीणों का दल बद्रीनाथ दर्शन के लिए रवाना

दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत ग्राम मंदार और म्यूंडी के 34 सदस्य ग्रामीणों का दल  बद्रीनाथ दर्शन के लिए रवाना
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 6 नवम्बर 2024 । उत्तराखंड सरकार की ‘‘दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना‘‘ के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल के ग्राम मंदार और म्यूंडी के 34 सदस्य ग्रामीणों का दल बुधवार को बद्रीनाथ दर्शन के लिए हुआ रवाना।

ग्राम पंचायत मंदार में ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी ने पर्यटन विभाग के माध्यम से बद्रीनाथ की यात्रा पर गए बुजुर्गों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के बद्रीनाथ और गंगोत्री के दर्शन करने के लिए मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना शुरू कर सराहनीय कार्य किया है। कहा कि गत वर्ष भी ग्रामीणों का एक दल भगवान बद्रीनाथ के दर्शन कर आ चुका है।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी एस.एस. राणा ने बताया कि 34 सदस्यीय दल के लिए विभाग के ओर से निःशुल्क बस की व्यवस्था से लेकर रात को रहने और खाने की व्यवस्था की गई है। बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए एक गाइड भी साथ में रहेगा। चार दिन में दल यात्रा का वापस लौटेगा।

इस मौके पर दिनेश लाल, शीशपाल गुसाईं, सतीश रावत, बलवीर रावत, बचन सिंह रावत, भरत सिंह रावत,दिनेश रावत, सतपन सिंह गुसाईं आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories