आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मानदेय वृद्धि और प्रमोशन को लेकर जताई नाराजगी, आंदोलन की दी चेतावनी
टिहरी गढ़वाल । आज बौराड़ी स्थित एक होटल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सेविका मिनी कर्मचारी संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जिले भर से आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष चम्बा पुष्पा सजवान ने किया। चर्चा के दौरान वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन और कार्यभार निर्धारण को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। सदस्यों ने वरिष्ठता को सम्मान देते हुए नियुक्तियों और पदोन्नतियों में पारदर्शिता की मांग की। इसके साथ ही, लंबे समय से मानदेय में वृद्धि न होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। सदस्यों ने कहा कि वर्षों से वेतन में वृद्धि न होने से कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है।
बैठक में यह चिंता भी जाहिर की गई कि पूर्व में हुए विरोध और ज्ञापनों के बावजूद विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। फरवरी में बड़े स्तर पर प्रदर्शन की योजना पर चर्चा की गई। पदनाम और क्षेत्रीय नियुक्तियों को पारदर्शी बनाने की मांग की गई।
सदस्यों ने अपनी समस्याओं को साझा करते हुए जल्द समाधान की मांग की। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि जल्दी कोई ठोस समाधान नहीं निकला तो आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।
इस बैठक में जिलाध्यक्ष ममता रतूड़ी, जिला महामंत्री पुष्पा सजवान, बीना तड़ियाल, सुषमा सजवान, शकुंतला बिष्ट, पूनम डोभाल, सरोजिनी अंथवाल, कृष्णा नौटियाल, विजया बिजल्वाण समेत कई अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।