ऋषिकेश सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में क्लोरीन गैस का रिसाव, स्थिति नियंत्रण में
ऋषिकेश। ऋषिकेश के लक्कड़घाट स्थित 26 MLD सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में आज सुबह क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। यह घटना तब हुई जब दूषित पानी को साफ करने के लिए सिलेंडर बदलते समय गैस लीक होने लगी।
घटना के बाद तुरंत फायर सर्विस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया। रिसाव का कारण सिलेंडर की तकनीकी खामी बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि क्लोरीन गैस स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होती है। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। प्लांट का संचालन अब सुचारु रूप से जारी है।
प्लांट प्रबंधन ने सुरक्षा उपायों की समीक्षा और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है।