Ad Image

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ चंबा: रविंद्र सिंह खाती अध्यक्ष, मंगत नेगी मंत्री निर्वाचित

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ चंबा: रविंद्र सिंह खाती अध्यक्ष, मंगत नेगी मंत्री निर्वाचित
Please click to share News

डी.पी. उनियाल, गजा

टिहरी गढ़वाल। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, शाखा चंबा के त्रैवार्षिक अधिवेशन में हुए चुनावों में रविंद्र सिंह खाती अध्यक्ष और मंगत सिंह नेगी मंत्री पद पर निर्वाचित हुए। यह चुनाव विकासखंड चंबा में चुनाव अधिकारी राकेश बागड़ी और कुशाल सिंह बिष्ट की देखरेख तथा पर्यवेक्षक विनोद बागड़ी के निर्देश में संपन्न हुआ।

अध्यक्ष पद के लिए कुल 223 मतदाताओं ने हिस्सा लिया, जिसमें रविंद्र सिंह खाती ने 145 मत प्राप्त कर विजयी रहे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी विजेंद्र पंवार को 78 मत मिले। मंत्री पद पर मंगत सिंह नेगी ने 130 मत प्राप्त कर जीत हासिल की, जबकि श्रीमती संगीता चमोली को 92 मत प्राप्त हुए।

कोषाध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहा, जिसमें श्रीमती दीपिका आर्य ने 116 मतों के साथ जीत दर्ज की, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अजय रमोला को 104 मत मिले।

कार्यकारिणी के शेष 17 पदों पर सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद नव-निर्वाचित अध्यक्ष रविंद्र सिंह खाती, मंत्री मंगत सिंह नेगी, और कोषाध्यक्ष श्रीमती दीपिका आर्य ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और चुनाव अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के अंत में पर्यवेक्षक विनोद बागड़ी ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories